‘मैं अटल हूं’ में पंकज त्रिपाठी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है। महाराष्ट्र में लोगों को यह फिल्म मुफ्त दिखाने की पहल की जा रही है।
मैं अटल हूं – फोटो : अमर उजाला
अभिनेता पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ आज शुक्रवार, 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है। फिल्म को दर्शकों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। महाराष्ट्र में लोगों को यह फिल्म मुफ्त दिखाने की पहल की जा रही है। महाराष्ट्र में बीजेपी नेता जनता के लिए मुफ्त शो का आयोजन कर रहे हैं।
आज दोपहर को आयोजित किया गया शो
भारतीय जनता पार्टी के नेता निरंजन वसंत दावखरे ने एक पोस्टर जारी किया है। सामने आए पोस्टर में फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के मुफ्त शो के आयोजन की जानकारी दी गई है। महाराष्ट्र में आज शुक्रवार, 19 जनवरी को दोपहर 3:30 बजे ‘मैं अटल हूं’ का मुफ्त शो का आयोजन किया गया है। मुव्हीमॅक्स इटर्निटी मॉल ठाणे में यह फिल्म आज मुफ्त में दिखाई जाएगी।
Main Atal Hoon Review: पंकज त्रिपाठी के अभिनय का उत्कर्ष, संघ के समर्पित कार्यकर्ता की भावुक प्रेममयी कहानी
‘मैं अटल हूं’ में पंकज ने वाजपेयी को बखूबी उतारा है
फिल्म ‘मैं अटल हूं’ सिर्फ दो घंटे 20 मिनट की फिल्म है। फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में पंकज त्रिपाठी ने अपनी पूरी जान एक ऐसे किरदार को निभाने में लगा दी है जिसे इस देश के लोगों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रेम किया। वाजपेयी जैसे हाव भाव, हस्त मुद्राएं और आंखों को मींचकर पंच लाइन बोलने के उनके अंदाज को पंकज ने काफी कुछ कैमरे के सामने उतारा है।